लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगने के बाद योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा राजभवन पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू, भूपेंद्र यादव और ओम माथुर भी थे। कल दोपहर सवा दो बजे योगी आदित्यनाथ को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी।
आपको बता दें कि शाम में हुई विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने का फैसला लिया गया। पिछले कई दिनों से यूपी में सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था। फिलहाल वे गोरखपुर से लोकसभा के सांसद हैं। सीएम पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा या विधान परिषद की सदस्यता लेनी होगी।
ये भी पढ़े
Latest Uttar Pradesh News