A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा की कंपनी के 13 कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कंपनी पर FIR दर्ज

नोएडा की कंपनी के 13 कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कंपनी पर FIR दर्ज

एक निजी फर्म के कर्मचारियों पर नोएडा एव ग्रेटर नोएडा में 13 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित करने का संदेह उत्पन्न होने के बाद उस कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

<p>नोएडा की कंपनी के 13...- India TV Hindi नोएडा की कंपनी के 13 कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित, कंपनी पर FIR दर्ज

नोएडा: एक निजी फर्म के कर्मचारियों पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में 13 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित करने का संदेह उत्पन्न होने के बाद उस कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाल में ही एक विदेशी ने इस कंपनी का दौरा किया था। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव की शिकायत पर उत्तर प्रदेश महामारी रोग अधिनियम, 1987 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि शनिवार शाम को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 26 पॉजिटिव मामले सामने आए, उनमें से 13 ऐसे हैं जिनमें संक्रमण सीज फायर कंपनी से आया। कंपनी के प्रबंध निदेशक ब्रिटेन गए थे और एक मार्च को लौटे थे। सात मार्च को कंपनी का एक कर्मचारी ब्रिटेन से लौटा था।

भार्गव ने कहा, ‘‘एक विदेशी नागरिक ने 14,15 और 16 मार्च को कंपनी का ऑडिट किया था लेकिन कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी। इस कंपनी के 13 लोग और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। ’’ कंपनी ने इस संबंध में पीटीआई भाषा के फोन कॉल और लाइवचैट का कोई जवाब नहीं दिया।

Latest Uttar Pradesh News

Related Video