लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के ‘काम बोलता है’ के नारे को खोखला बताते हुए प्रदेश में विकास और कानून एवं व्यवस्था के आंकड़ों से उसे खारिज कर दिया है। पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उसे अपने काम पर इतना ही भरोसा था तो वह प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 300 से भी कम सीट पर चुनाव लड़ने को क्यों तैयार हो गई।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीलीभीत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका ‘काम बोलता है’ का नारा महज चुनावी तमाशा है। यदि उन्हें काम पर भरोसा है तो उन्होंने मरे सांप जैसी कांग्रेस को अपने गले क्यों डाल लिया। योगी ने बीजेपी सरकार के आने की स्थिति में तमाम लुभावने वादे किए जबकि अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लिया। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन में उसे 403 में से 105 सीटे दी है और बाकी सीटों पर खुद ताल ठोंक रही है।
योगी ने सपा और बसपा पर प्रदेश को अराजकता और भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेल देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं कि उनका काम बोलता है, मगर मैं सवाल पूछता हूं कि कौन-सा काम बोल रहा है। आप गांव में सडकों के निर्माण का दावा कर रहे हो, मगर वह तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के पैसे से बन रही है।’
आदित्यनाथ ने आतंकवाद के खिलाफ सेना द्वारा सीमा पार जाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा वादा था कि केन्द्र की सत्ता में आने पर हम पाकिस्तान को अपनी सीमा पर नजर भी उठाने नहीं देगे और सेना ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजाब हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है साथ ही 2013-14 में प्रदेश में 3,000 बलात्कार की घटनाएं हुईं जो 15-16 में बढ़कर 9,000 हो गई।
Latest Uttar Pradesh News