मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यहां सड़कें पानी से लबालब भरी हुई है। शनिवार को भारी जलजमाव की वजह से मथुरा के दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन गाड़ियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाकर जाम को खुलवाने की कोशिश कर रहे है जिससे यातायात सामान्य हो सके। बताया जा रहा है कि अलवर पुल से लेकर जयगुरुदेव मंदिर तक जाम लगा हुआ है।
बारिश के कारण कई वाहन तेजी से बहते हुए यमुना नदी में भी पहुंच गए। इस वाहनों में से एक वाहन एक दरोगा का भी था, जिन्हें स्थानीय दुकानदारों ने सूझबूझ से बचा लिया। बंगाली घाट पुलिस चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया, "दरअसल स्वामी घाट पर आसपास के इलाके से बड़ी मात्रा में पानी बहता हुआ यमुना नदी में जाता है जिसमें रास्ते में आने वाले वाहन भी इसकी चपेट में आ जाते हैं और बहकर नदी में पहुंच जाते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘आज भी कुछ वैसा ही हुआ। निकटवर्ती जिले से नारी निकेतन में एक महिला को पहुंचाने आए एक उप निरीक्षक भी कार सहित बहते चले गए। जिन्हें बहता देखकर लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया।’’ उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक को नहीं मालूम था कि यह तेज बहाव उन्हें सीधे यमुना में ले जाएगा लेकिन वहां के दुकानदार और निवासीगण इस हकीकत को भलीभांति जानते थे, इसलिए उन्होंने चिल्लाकर उनसे किसी प्रकार कार से बाहर आने को कहा और कुछ ने उन्हें पकड़ कर बाहर निकलने में मदद की।
वहीं माझम बरसात के चलते शहर के कई प्रमुख स्थानों पर जलभराव हो गया जिससे मथुरा नगरी को तालाब के रूप में बदल दिया। वहीं मथुरा शहर के हृदय स्थल होली गेट पर बरसात के कारण दुकानदारों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। घंटों तक हुई इस बरसात का पानी दुकानों में प्रवेश कर गया जहां दुकानदार अपने सामानों को बचाते नजर आए लेकिन कुछ दुकान ऐसी भी थी जिनमे तादात से ज्यादा पानी अंदर प्रवेश कर गया।
Latest Uttar Pradesh News