A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गोरखपुर में डबल मर्डर के बाद हंगामा, आगजनी और पुलिस पर पथराव

गोरखपुर में डबल मर्डर के बाद हंगामा, आगजनी और पुलिस पर पथराव

मृतकों की पहचान झंगहा थाना क्षेत्र के सुगहा बारी टोला में रहने वाले जयहिंद यादव और उनके बेटे नागेंद्र यादव के रूप में हुई है। जयहिंद यादव 6 महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा पद से रिटायर हुए थे। वह 2 साल पहले हुई भाई और भतीजे की हत्या के मामले में कोर्ट गए थे।

violence in Gorakhpur after retired cop, son shot dead- India TV Hindi गोरखपुर में डबल मर्डर के बाद हंगामा, आगजनी और पुलिस पर पथराव  

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिन दहाड़े दो हत्या के बाद जमकर हंगामा और बवाल हुआ। पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। पीड़ित परिवार की मांग थी कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने नहीं देंगे। हालात को संभालने के लिए आस पास के थानों से पुलिस आई तब जाकर मामला शांत हुआ।

दरअसल भाई और भतीजे की हत्या के मामले में पैरवी कर रहे रिटायर हो चुके दरोगा और उनके बेटे की मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिता और पुत्र की हत्या की जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम के लिए शव ले जाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीण टूट पड़े और पुलिस जीप को आगे के हवाले कर दिया।

बता दें कि मृतकों की पहचान झंगहा थाना क्षेत्र के सुगहा बारी टोला में रहने वाले जयहिंद यादव और उनके बेटे नागेंद्र यादव के रूप में हुई है। जयहिंद यादव 6 महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा पद से रिटायर हुए थे। वह 2 साल पहले हुई भाई और भतीजे की हत्या के मामले में कोर्ट गए थे।

पुलिस भरोसा दे रही है कि अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और इंसाफ मिलेगा लेकिन गांव वालों को यकीन नहीं। 2016 भाई और भतीजे की भी हत्या हो गई थी लेकिन अब तक मुख्य आरोपी फरार है। परिवार वालों को पहला शक उसी पर है जिसने भाई और भतीजे को मारा था, उसी ने पिता और पुत्र को भी मारा है।

Latest Uttar Pradesh News