लखनऊ: विकास दुबे का साथी गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को जिला न्यायालय में पेश किया गया। गुड्डन त्रिवेदी बिकरू कांड के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। और उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे।
गुड्डन त्रिवेदी को मुम्बई एटीएस ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि घटना से गुड्डन का सीधा संबंध नहीं है। मुम्बई एटीएस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे यूपी पुलिस को सौपा दिया था। जिसके बाद चौबेपुर थाना पुलिस उसे लेकर कानपुर देहात जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंची।
स्पेशल कोर्ट डकैती न्यायाधीश ने गुड्डन और उसके चालक को जेल भेज दिया है। गुड्डन से जब पूछा गया कि क्या घटना हुई थी तो गुड्डन ने इसपर कहा कि हमे क्या पता क्या घटना हुई थी, जबर्दस्ती नाम डाल दिया हम तो थे भी नहीं।
Latest Uttar Pradesh News