लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के विधायक (विधान परिषद सदस्य) उमेश द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख पुलिस द्वारा विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विधायक उमेश द्विवेदी ने पत्र के जरिए मांग की है कि बिकरु कांड के बाद विकास दुबे के भाई और उनकी पत्नी पर पुलिस द्वारा अनर्गल लगाए गए मुकदमे समाप्त किए जाएं।
पढ़ें- बिकरू हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे का बहनोई गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
उन्होंने पत्र में लिखा कि लखनऊ कृष्णानगर निवासी अंजली दुबे और उनके पति दीप प्रकाश दुबे को चर्चित बिकरु कांड के बाद फर्जी मुकदमे के आधार पर फंसाया जा रहा है। पुलिस द्वारा इनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिस वजह से इन्हें मानसिक छति हो रही है। विधायक के सीएम योगी को लिखा कि अंजली दुबे और दी प्रकाश दुबे के दो बेटे हैं, इनका पालन-पोषण करने में दोनों को काफी कठिनाईंयां आ रही हैं, इसलिए दोनों पर लगे मुकदमों की उच्च स्तरीय विवेचना कराकर मुकदमे समाप्त करने के निर्देश दें।
पढ़ें- सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात
आपको बता दें कि पिछले साल 3 जुलाई को गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गो ने कानरपुर के बिकरु गांव में घात लगाकर पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं थी जो उन्हें गिरफ्तार करने गई थी। गोलीबारी में सर्किल अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। एक हफ्ते बाद, विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। 10 जुलाई को कानपुर लाए जाने के दौरान भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया था।
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल
Latest Uttar Pradesh News