नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में योगी आदित्यनाथ की पहली अग्निपरीक्षा जारी है। इस परीक्षा में सीएम योगी पास होते हुए दिख रहे हैं। वहीं मथुरा में एक रोचक मामला सामने आया। मथुरा के वार्ड नंबर 56 में दो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले। भाजपा और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को 874 वोट मिले जिसके बाद लकी ड्रॉ से फैसला लेने का निर्णय लिया गया। इस लकी ड्रॉ में भाजपा की मीरा अग्रवाल जीतीं। इस जीत से वो काफी खुश नजर आईं।
लेकिन इस चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह है बहुजन समाज पार्टी बसपा दो सीटों पर आगे है, तो कई जगह दूसरे नंबर पर है और बीजेपी को टक्कर दे रही है।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के शुरुआती नतीजों और रुझानों में भाजपा भारी बढ़त बनाए हुए है। कुछ सीटों पर बसपा कड़ी टक्कर दे रही है। साफ है कि अगर निकाय चुनाव में भाजपा को फायदा होता है तो इसका असर गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।
Latest Uttar Pradesh News