सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पुलिस की लापरवाही के कारण दुर्घटना में घायल दो युवकों ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। दरअसल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से घायल इन युवकों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया था। पुलिसवालों का कहना था कि घायल किशोर के शरीर से खून बह रहा था और उन्हें अपनी गाड़ी के गंदा होने की फिक्र सता रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने डायल 100 पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सहारनपुर के एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने आज बताया कि कल देर रात अर्पित खुराना (17) और उसका दोस्त सन्नी (17) बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी बेरी बाग इलाके मे मंगलनगर चौक पर इनकी बाइक अनियन्त्रित होकर एक खम्बे से टकरा गई और पास स्थित एक नाले मे गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरन्त ही इन दोनों किशोरों को नाले से बाहर निकाला तो वे खून से लथपथ थे। लोगों ने डायल 100 को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियो ने घायल किशोरों को अपनी गाडी मे बैठाकर अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। इन पुलिसकर्मियों का कथित रूप से यह कहना था कि खून से गाडी गंदी हो जायेगी। बाद में दोनों घायलों को टैम्पो के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए डायल 100 पर तैनात तीनों पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल इन्द्रपाल सिह, कांस्टेबल पंकज कुमार और चालक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
Latest Uttar Pradesh News