मेरठ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश के ‘ग्रीन जोन’ के जनपदों में परिवहन निगम की सामान्य बसों का संचालन करने की तैयारी शुरु कर दी है। परिवहन निगम के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर प्रदेश में घोषित ‘ग्रीन जोन’ के जनपदों में सामान्य बसों का संचालन शुरु किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर द्वारा बसों को संचालित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को ग्रीन जोन के जनपदों में सेवाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शेखर ने निगम अधिकारियों को ग्रीन जोन के जनपदों में स्थित बस स्टेशनों को प्रत्येक दिन दो बार संक्रमण मुक्त कराने तथा बसों में तैनात चालकों, परिचालकों को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चालक, परिचालकों को हर हाल में मास्क का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होगा। प्रवक्ता के अनुसार परिवहन निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाएगी।
Latest Uttar Pradesh News