A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: बलिया की वोटर लिस्ट में सनी लियोनी की तस्वीर, जानें क्या है मामला!

उत्तर प्रदेश: बलिया की वोटर लिस्ट में सनी लियोनी की तस्वीर, जानें क्या है मामला!

फिल्म ऐक्ट्रेस सनी लियोनी भले ही मुंबई में रहती हों लेकिन उनकी मौजूदगी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मतदाता सूची में दर्ज हो गई है।

Uttar Pradesh: Sunny Leone, elephant, deer were 'shown' as voters in Balia | PTI FILE- India TV Hindi Uttar Pradesh: Sunny Leone, elephant, deer were 'shown' as voters in Balia | PTI FILE

बलिया: फिल्म ऐक्ट्रेस सनी लियोनी भले ही मुंबई में रहती हों लेकिन उनकी मौजूदगी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मतदाता सूची में दर्ज हो गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, हाथी, हिरन और कबूतर की तस्वीरें भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। जिला प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये बनायी जा रही मतदाता सूची में हुई इस गम्भीर गड़बड़ी के खुलासे के बाद एक संविदाकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए उसकी सेवा समाप्ति की सिफारिश भी कर दी है।

ट्रांसफर से नाराज था ऑपरेटर
अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने शनिवार को बताया कि डाटा ऑपरेटर विष्णु वर्मा ने अपने ट्रांसफर से नाराज होकर बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में 7 नामों में गड़बड़ी करते हुए मतदाता के फोटो के स्थान पर सनी लियोनी, हाथी, मोर और कबूतर के फोटो लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ऑपरेटर ने 361 बलिया नगर सामान्य विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण सूची 2018 के परिशिष्ट संख्या 2 के क्रमांक 906 UBQ 2878866 में दुर्गावती सिंह के नाम के सामने सनी लियोनी का फोटो लगा दिया। 

अखिलेश सरकार के मंत्री नारद की आईडी पर हाथी की फोटो
इसी तरह प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे नारद राय के क्रमांक 1174 UBQ 2299832 पर उनकी फोटो के स्थान पर हाथी की तस्वीर लगा दी है। इसके अलावा कुँवर अंकुर सिंह के नाम के आगे हिरन का, तथा कुँवर गौरव के नाम के आगे कबूतर का फोटो अपलोड कर दिया है। सिंघल ने बताया कि ऑपरेटर आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्त है। जिला प्रशासन ने संबंधित संस्था को पत्र लिखकर वर्मा को बर्खास्त करने की संस्तुति की है। 

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी
मतदाता सूची की इस गड़बड़ी की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है और फेहरिस्त में हुई गलती को दुरुस्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि बलिया के तहसीलदार/सहायक निर्वाचन अधिकारी राम नारायण वर्मा की शिकायत पर वर्मा के विरुद्ध बलिया कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News