A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP: वृद्धावस्था व किसान पेंशन के लिए 43,817 लाख रुपये जारी

UP: वृद्धावस्था व किसान पेंशन के लिए 43,817 लाख रुपये जारी

उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था और किसान पेंशन योजना के लाभार्थियों की पेंशन राशि सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। अप्रैल से जून तक की पेंशन देने के लिए सरकार ने 43 हजार 817 लाख रुपये जारी किए हैं।

uttar pradesh- India TV Hindi uttar pradesh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था और किसान पेंशन योजना के लाभार्थियों की पेंशन राशि सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। अप्रैल से जून तक की पेंशन देने के लिए सरकार ने 43 हजार 817 लाख रुपये जारी किए हैं।

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने मंगलवार को बताया कि पेंशन योजना के अंतर्गत कुल 35 लाख 86 हजार 840 लाभार्थियों की प्रथम त्रैमासिक पेंशन के लिए लाभार्थी के बैंक खातों में स्थानांतरित करने के लिए पीएफएमएस पोर्टल से सत्यापित फाइलों को कोषागार जवाहर भवन को भेज दिया गया है।

शास्त्री मंगलवार को समाज कल्याण निदेशालय में मौजूद थे। उन्होंने बताया, "शीध्र ही पेंशन की धनराशि संबंधित पेंशनरों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी। वर्ष 2017-18 में कराए गए सत्यापन में लगभग 1,70,000 लाभार्थी मृतक पाए गए हैं। उनके स्थान पर नवीन लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।"

Latest Uttar Pradesh News