A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी में कोरोना के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूटे, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए मामले आए

यूपी में कोरोना के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूटे, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में शुक्रवार (16 अप्रैल) को एक दिन में सर्वाधिक 27,426 नए मामले सामने आए हैं।

यूपी में कोरोना के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूटे, 24 घटे में 27 हजार से ज्यादा नए मामले आए- India TV Hindi Image Source : PTI यूपी में कोरोना के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूटे, 24 घटे में 27 हजार से ज्यादा नए मामले आए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में शुक्रवार (16 अप्रैल) को एक दिन में सर्वाधिक 27,426 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 6598 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रयागराज में कोरोना के 1758, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2344 और कानपुर में कोरोना के 1403 नए मामले सामने आए हैं। 

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार (16 अप्रैल) को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 20,510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,439 नये मामले सामने आए थे। प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,426 नए मामलों के सापेक्ष 6,429 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,33,461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को 2.23 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.78 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्‍य में 1,50,676 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 77,146 घरेलू पृथकवास में जबकि 2,435 निजी अस्पतालों में और बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 6,598 नये संक्रमित पाये गये जबकि इस अवधि में 35 संक्रमितों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,344, प्रयागराज में 1,758, कानपुर नगर में 1,403, गोरखपुर में 846, गाजियाबाद में 595 और गौतमबुद्धनगर में 497 मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार इस दौरान कानपुर नगर में सात, बलिया और वाराणसी में पांच-पांच, प्रयागराज और मुरादाबाद में चार-चार संक्रमितों की मौत हुई है। 

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 497 नये मामले सामने आये, दो और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 497 नये मामले सामने आये और दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 497 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार से ज्यादा हो गई। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 100 हो गई।

डॉक्टर दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 2626 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 26,699 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें तथा जरूरत हो तभी घर से निकलें। 

उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा

उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दिन बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को कोरोना वायरस पर टीम-11 के साथ बैठक की। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही 1 से 12वीं तक के स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार (16 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743  है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है। देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। 

Latest Uttar Pradesh News