नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एनआरसी लागू किए जाने की सुगबुगाहट के बीच अवैध घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज हो गया है। डीजीपी ऑफिस से मिले निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ के साथ-साथ अन्य जिलों के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
लखनऊ में भी पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। लखनऊ के बाहरी इलाकों के झुग्गियों में रहने वाले लोगों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सर्च ऑपरेशन चलाते हुए लखनऊ पुलिस ने बिना आईडी वालों को पकड़ा है और जिनके पास आईडी है उनसे भी पूछताछ की गई कि आखिर कैसे उन्होंने ये आईडी बनवाई है।
लखनऊ में पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं की भी आईडी देखी गई और पुलिस के साथ महिला कॉन्स्टेबल्स ने झुग्गियों के अंदर जाकर पड़ताल की। इस धरपकड़ अभियान में पुलिस की हिरासत में आए झुग्गीवालों का कहना है कि उनके आईडी कहीं और रखे हैं, जल्दी ही मंगवाकर वो पुलिस को दिखा देंगे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ महिलाएं ऐसी मिलीं जिनके पास कोई आईडी नहीं थी लेकिन पुलिस ने नर्मी दिखाते हुए उन महिलाओं को जल्दी से अपनी आईडी बनाने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। लखनऊ के बाहरी इलाकों में पुलिस की कार्रवाई का असर ये है कि जिन झुग्गियों में चार से पांच सौ लोग रहते थे अब सिमट कर पचास तक पहुंच गए हैं और कई झुग्गियां खाली दिखने लगी हैं।
दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम की तर्ज पर यूपी में एनआरसी की जरूरत बताई थी जिसके बाद ही सुगबुगाहट तेज हो गई थी। लिहाजा पुलिस ने अब अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
Latest Uttar Pradesh News