जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में मामूली विवाद पर 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई। गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को जौनपुर में बताया कि चकताली गांव में जनार्दन यादव नामक व्यक्ति का अपने पड़ोसी साहबलाल यादव के परिजनों के साथ जानवरों के चारे के लिए नांद रखने को लेकर विवाद था। साहब लाल के परिवार के लोगों ने बुधवार की शाम जब उसे हटाने की कोशिश की तो इसे लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं।
इस घटना में चोट लगने से जनार्दन यादव (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे काशीनाथ समेत 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। गांव में फैले तनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Latest Uttar Pradesh News