उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4677 नए मामले सामने आए, अभी तक 2987 लोगों की हो चुकी है मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4677 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 63 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने सोमवार (24 अगस्त) को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4677 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 63 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के लखनऊ में 749, कानपुर में 266, प्रयागराज में 198 और गोखपुर में 198 नए मामले सामने आए हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 1,92,382 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 2,987 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, 49,288 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,40,107 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 72.82 हो गया है। अब तक प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 6,75,000 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।
CWC में उल्टा ‘रायता’ बिखरना शुरू हो गया, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से चलाने तथा एम्बुलेंस सेवाओं को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ तथा कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए हैं क्योंकि इन जनपदों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। अधिक से अधिक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर बल देने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिन शहरों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या कम है वहां जिलाधिकारियों को कहा है कि डोर-टू-डोर सर्वे और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाए।
CWC में छिड़ी 'महाभारत' के बीच ज्यादातर सदस्यों ने की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग
17 जनपदों के 1166 गांव बाढ़ से प्रभावित- अनिल राजभर
यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार (24 अगस्त) को कहा कि प्रदेश के 17 जनपदों के 1166 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें 616 गांव मैरुंड हैं यानी पूरी तरह से जलमग्न हैं और सड़कों से रास्तों से कटे हुए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश की स्थिति पर नजर डालें तो हम कह सकते हैं कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। हमारे तटबंध सुरक्षित हैं, प्रदेश में 1124 नाव राहत कार्य में लगाई गई हैं।
कपिल सिब्बल भड़के तो राहुल गांधी के बचाव में आए सुरजेवाला, कहा-'उन्होंने एक भी ऐसा शब्द नहीं कहा'
जल शक्ति राज्य मंत्री अनिल राजभर ने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक 370 बाढ़ शरणालयों की स्थापना की गई है, जिनमें वर्तमान में 5 जनपदों के 29 बाढ़ शरणालयों में 1657 व्यक्ति रह रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को 7533 खाद्यान्न किट का वितरण किया गया है। अभी तक कुल 133950 खाद्यान्न किट का वितरण किया गया है।
बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रदेश में 784 बाढ़ चौकियों की भी स्थापना की गई है। पिछले 24 घंटे में 5 नए पशु शिविर स्थापित किए गए हैं। अब तक कुल 409 पशु शिविर संचालित किए गए हैं जिसमें 6,84,612 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।