A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी: मेट्रो में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार, एक फरार

यूपी: मेट्रो में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार, एक फरार

लखनऊ मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस संबंध में 32 युवकों ने काकादेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

Representative Image | Pixabay- India TV Hindi Representative Image | Pixabay

कानपुर: लखनऊ मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस संबंध में 32 युवकों ने काकादेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इन युवकों का कहना है कि इस गिरोह ने करीब 250 युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर और कानपुर के करीब 32 युवक शुक्रवार शाम काकादेव पुलिस के पास पहुंचे। इन लोगों ने बताया कि फतेहपुर के रहने वाले राहुल ने 25 हजार रुपये में लखनऊ मेट्रो में नौकरी दिलाने की बात कही और अमन गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया जिसने खुद को मेट्रो का मैनेजर बताया। राहुल ने सभी युवकों से रुपये और मार्कशीट की फोटोकॉपी ले ली और लखनऊ ले चलने की बात कही। सभी युवक जब कानपुर की गीता क्रॉसिंग के पास लखनऊ जाने के लिए इकट्ठा हुए तो वहां उन्हें लखनऊ ले चलने के लिये न तो राहुल आया और न अमन। 

इसके बाद यह युवक राहुल के मकान में पहुंचे तो वहां राहुल मौजूद था लेकिन इन युवको को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। इन युवकों ने राहुल को पकड़ कर काकादेव पुलिस स्टेशन को सौप दिया। 32 युवकों का आरोप है कि राहुल और अमन गुप्ता ने करीब 250 युवको से 25-25 हजार रुपये वसूल किए हैं। पुलिस राहुल से पूछताछ कर इसके दोस्त और मास्टरमाइंड अमन गुप्ता की तलाश कर रही है। पुलिस ने इन 32 युवकों की तहरीर पर इन दोनो के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News