बलरामपुर: उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं। आजम ने कहा, ‘हम देश के बादशाह से बैंक की लाइन लगने वालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं।’
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आजम ने मोदी पर गंगा और गाय के नाम पर ठगने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ हर तीसरे दिन लंच या डिनर लेते हैं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बादशाह ने छोटा मुंह बड़ी बात कहावत का अर्थ ही बदल दिया और इतने बड़े मुंह वाला इतनी छोटी बात कर रहा है। आजम ने कहा कि कानपुर रेल हादसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने के सबूत मिलने पर मामले का विरोध पाकिस्तान से ना करके मोदी इसे चुनावी सभाओं में उठा रहे हैं और इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं।
आजम ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर हमला बोला। माया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मायावती कहती हैं कि विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट बसपा ने दिया है लेकिन ये टिकट मुसलमानों को जीतने के लिए नहीं बल्कि बीजेपी को जीतने के लिए दिए गए हैं ताकि धर्म निरपेक्ष वोटों का बंटवारा हो जाए और बीजेपी जीत जाए।’
Latest Uttar Pradesh News