A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश 4 दिन बाद यूपी की जेल से रिहा हुए 8 गधे, BJP नेता की मदद से छुड़ाया

4 दिन बाद यूपी की जेल से रिहा हुए 8 गधे, BJP नेता की मदद से छुड़ाया

अब तक आपने जेल में हत्या, लूट और बलात्कार जैसे अपराध करने वालों को बंद होते और रिहा होते देखा होगा लेकिन...

doneky- India TV Hindi doneky

जालौन (उत्तर प्रदेश): अब तक आपने जेल में हत्या, लूट और बलात्कार जैसे अपराध करने वालों को बंद होते और रिहा होते देखा होगा लेकिन आज आपको दिखाएंगे इंसानों की जेल से बेजुबानों की रिहाई यानी सलाखों में बंद कुछ नए अपराधी। ऐसा सुनकर आपको अजीबो-गरीब लग रहा होगा लेकिन ये सौ फीसदी सच है और मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जिला जेल का है।

जिला जेल में बंद किए गए बेजुबान जानवर

जालौन जिला जेल से गधे रिहा हुए वो भी बारी बारी लाइन लगाकर एक के बाद एक वैसे ही जैसे जेल से शातिर कैदियों की रिहाई होती है। बिलकुल उसी अंदाज में ये गधे भी जेल के बड़े गेट में बने लोहे के छोटे दरवाजे से बाहर निकले। इसी जेल में ये गधे पिछले चार दिनों से सजा काट रहे थे उन कैदियों के साथ जिसमें हत्या, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले बंद होते हैं। आपको भले ही ये मजाक लगे लेकिन गधों को जेल की सजा का सख्त आदेश किसी और ने नहीं  बल्कि खुद जेल सुपरिनटेंडेट साहब ने सुनाय़ा।

पेड़ों को नुकसान पहुंचाने पर पकड़े गए

इन गधों को जेल की संपत्ति के नुकसान के जुर्म में सलाखों के पीछे डाला गया था। पुलिस वालों ने बताया कि दरअसल, उरई जेल में जेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही 5 लाख रुपये के पेड़ मंगाये थे जिन्हें जेल में लगाया जाना था लेकिन जेल के बाहर घूमने बाले गधों ने उसे नष्ट कर दिया....फिर क्या था जैसे ही ये जानकारी जेल सुपरिनटेंडेट तक पहुंची गधे सलाखों के पीछे पहुंच गए।

जमानती मुचलके पर 'बेजुबानों' की रिहाई

गधों का जेल जाना जितना दिलचस्प है, रिहाई उससे भी मजेदार है। 8 गधों को जेल से निकलवाने की जुगत में इनके मालिक 4 दिन तक दौड़ते रहे पर हुआ कुछ नहीं फिर इन बेजुबानों के ताड़नहार बनकर आए बीजेपी के स्थानीय नेता। इनकी मदद से गधे रिहा तो हो गए पर जमानती मुचलके पर।

यूपी में कई बार चर्चा का विषय बने गधे इस बार यूपी पुलिस की वजह से सुर्खियों में हैं। कई बार अपराधियों को ना पकड़ पाने का आरोप झेलने वाली पुलिस ने अब गधों को ही हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। बड़ी बात ये कि सिर्फ हिरासत में ले रही बल्कि 4 दिन तक जेल का दाना-पाना भी खिलाती है।

देखिए वीडियो-

Latest Uttar Pradesh News