लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 141 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 8870 हो गई। बुधवार तक राज्य में कुल 230 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई जबकि कुल 5257 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3383 है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं और राज्य में फिलहाल 3,383 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। प्रसाद बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 230 लोग की मौत हुई है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी खुद में या किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आएं तो वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें क्योंकि जिन मामलों में संक्रमण को छिपाया गया या देर से बताया गया वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें ज्यादा आयी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के जांच की क्षमता प्रतिदिन 15,000 नमूनों की होनी चाहिए। अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हमने 10,000 जांच प्रतिदिन की क्षमता हासिल कर ली है और मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसे बढ़ाकर 15,000 प्रतिदिन करने का प्रयास जारी है।
अवस्थी ने बताया कि कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 1,00,000 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार तक अन्य राज्यों से कामगारों को लेकर 1,612 ट्रेनें आ चुकी हैं। करीब 22 लाख 80 हजार श्रमिक, मजदूर और कामगार उत्तर प्रदेश लौटे हैं।
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को ट्रेनों और बसों के जरिए नि:शुल्क प्रदेश में लाया जाए।
Latest Uttar Pradesh News