A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 52 और लोगों की मौत, 3,930 नए मरीज सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 52 और लोगों की मौत, 3,930 नए मरीज सामने आए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 52 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 3,930 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Uttar Pradesh Coronavirus cases till 4 October- India TV Hindi Image Source : PTI Uttar Pradesh Coronavirus cases till 4 October

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 52 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 3,930 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 52 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,029 हो गई है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 5,226 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज लगातार 17वां दिन है जब नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। प्रसाद ने बताया कि गत 17 सितंबर को प्रदेश में कोविड-19 के 68 हजार से ज्यादा मरीज उपचाराधीन थे। तब से अब तक इस संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 

अटल टनल तक जाने का सबसे शॉर्ट रास्‍ता, देखें पूरा रूट

त्योहार से पहले रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, दी यह बढ़ी छूट

उन्होंने बताया कि इस समय 46,385 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस तरह पिछले 17 दिनों में करीब 22,000 उपचाराधीन मरीज कम हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,62,052 व्यक्ति संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक होकर छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में जबसे नए मामलों की संख्या में गिरावट शुरू हुई है, तबसे रोजाना मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,59,128 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 1,07,39,169 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

दलित लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद

एक पखवाड़े से गायब नाबालिग दलित लड़की का शव शनिवार को कानपुर देहात जिले में उसके पैतृक गांव गहोलिया रुरा से करीब 500 मीटर दूर एक खेत में मिला। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के सगे दो चाचा बृज लाल (65) और जिया लाल (60) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने स्‍वीकार किया कि संपत्ति विवाद में उन लोगों ने ही उसकी हत्‍या की थी। चौधरी ने लड़की के साथ दुष्‍कर्म की आशंका से इन्‍कार किया। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्‍या कर दी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। 

Latest Uttar Pradesh News