लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में अभी तक 2645 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''राज्य में शाम छह बजे तक कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये हैं। इनमें सबसे ज्यादा 46 मामले आगरा में आये हैं। उसके बाद कानपुर में 29 मामले सामने आये हैं।
अब तक कुल 2645 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 754 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 43 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस वक्त 1848 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।’’ उन्होंने बताया कि ये मामले प्रदेश के 75 में से 64 जिलों से आये हैं। राज्य के 64 में से छह जिलों में इस वक्त कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 3 के संबंध में और उद्योगों के संचालन के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत भारत सरकार की गाइड लाइन को लगभग पूरी तरह से लागू किया जा रहा है।
अवस्थी ने कहा, "विमान सेवा बन्द रहेगी ,केवल आपातकाल में एयर एम्बुलेंस की सेवा रहेगी,यात्री रेल सेवा बंद रहेगी,सिर्फ विशेष रेल जो केंद्र द्वारा प्रवासी श्रमिकों और दूसरे लोगों के लिए चलाई गई हैं सिर्फ वही चालू रहेंगी। मेट्रो बन्द रहेगी। सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक ही अनुमति होगी।"
Latest Uttar Pradesh News