लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 229 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 6724 हो गई है। इसके अलावा राज्य में कुल 177 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इनमें से आठ लोगों की मौत मंगलवार को ही हुई। यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीडिया बुलेटिन जारी करके दी गई।
मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कुल 164 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस तरह से राज्य में कुल ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 3824 हो गई है। ऐसे में अभी राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2723 है। वर्तमान में रामपुर जिले में सबसे ज्यादा 137 सक्रिय केस हैं।
मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कुल 240588 लोगों के कारोना टेस्ट कराए गए हैं, जिनमें से 6724 पॉजिटिव मिले जबकि 232290 के टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आए। हालांकि, अभी 1574 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल, राज्य में 862 एक्टिव हॉट स्पॉट हैं।
Latest Uttar Pradesh News