लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4511 हो गई, जिनमें से 2636 लोग ठीक हो गए। वहीं, राज्य में अभी कुल 1763 एक्टिव केस है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि राज्य में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1763 है, डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 2636 है, अब तक कुल 4511 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को 6247 सैंपल टेस्ट किए गए। 512 पूल लगाए गए, जिसमें से 46 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में सर्विलेंस का काम लगातार चल रहा है। अब तक 65,05,876 घरों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें 3,23,09,498 लोगों का सर्वेक्षण हुआ है।
वहीं, इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में लगभग 590 ट्रेनें अभी तक आ चुकी हैं और सिर्फ ट्रेनों से पिछले 9 दिनों में 7 लाख 60 हजार से अधिक कामगार और श्रमिक आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश पर 12 हजार सरकारी बसों के अलावा प्रत्येक जनपद में 200 निजी बसें भी उपलब्ध कराई गई हैं।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में जितने भी श्रमिक आ रहे हैं, जितने भी कामगार आ रहे हैं उनके लिए सारी व्यवस्था निशुल्क रहेगी, कहीं भी किसी भी श्रमिक से कोई भी धनराशि नहीं ली जाएगी, भोजन की व्यवस्था भी सरकार और लोगों का सहयोग लेकर की जाएगी।
राज्य में कोरोना वायरस की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि टेस्टिंग क्षमता को 10 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है। कोविड अस्पतालों में बेड की क्षमता को भी 1 लाख तक करने का निर्देश आज दिया गया है, जो क्षमता अभी 60 हजार है।
Latest Uttar Pradesh News