लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1805 है और अब तक जो मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, उनकी संख्या 2444 है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4353 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 6545 सैंपल की टेस्टिंग हुई, जो अभी तक सबसे ज्यादा है। जल्द ही इसे बढ़ाकर 8 हजार और फिर 10 हजार प्रति दिन किया जाएगा। प्रसाद ने कहा कि राज्य में शनिवार को 345 पूल लगाए गए, जिसमें 30 पूल पॉजिटिव आए। उन्होंने बताया कि राज्यभर में आइसोलेशन वार्ड में अभी 1881 लोग हैं, जिनकी चिकित्सा चल रही है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार तक 15 लाख लोग यूपी में आए थे। शनिवार को एक दिन में 1.5 लाख से ज्यादा लोग यूपी में आए हैं। ऐसे कुल मिलाकर 16.5 लाख से ज्यादा लोग अभी तक राज्य में आए हैं।
अवस्थी बताया कि 522 से अधिक ट्रेन रविवार को दिन में 2 बजे तक प्रदेश में आई हैं, लगभग 665369 लोग अभी तक ट्रेन से आए हैं, आज 87 ट्रेन और राज्य में आ रही हैं।
Latest Uttar Pradesh News