A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 55 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 55 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 55 नए केस मिले- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 55 नए केस मिले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आए हैं। बुधवार को जारी सरकारी बयान के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है जबकि 55 नये मरीज मिलने के बाद राज्‍य के अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है। 

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में एक-एक मरीजों की मौत हुई है। राज्य में इस समय 1,036 मरीज उपचाराधीन हैं। उत्तर प्रदेश में 107 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है और अब तक 16,84,230 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 2 लाख 46 हजार से अधिक नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई और अब तक कुल छह करोड़ 30 लाख 73 हजार पांच नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने की दर 98.6 प्रतिशत है। 

सरकारी बयान के अनुसार राज्‍य के अलीगढ़, बलरामपुर, एटा, महोबा, ललितपुर, हाथरस और श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज नहीं है और ये जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटों में 45 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया है।

हालांकि, 30 जिलों में इकाई अंक में मरीज मिले हैं, जो यह दर्शाता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। 20 जुलाई तक प्रदेश में कोरोना रोधी टीके की चार करोड़ 15 लाख 60 हजार 132 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Latest Uttar Pradesh News