लखनऊ: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर हालात कंट्रोल में नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कम नए मामले मिले हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के 12547 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान राज्य में 28404 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। अब तक प्रदेश में 1,47,00,000 वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। इनमें से 1,16,00,000 लोगों को पहली डोज़ और 31,00,000 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। 31,00,000 लोगों को दोनों डोज़ मिल चुकी है।
नवनीत सहगल ने बताया कि 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। पहले 18-44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण केवल 18 जनपदों में ही चल रहा था अब सोमवार से यह टीकाकरण 23 जिलों में शुरू हो जाएगा। आज 1,010 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का वितरण किया गया है।
Latest Uttar Pradesh News