A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 40 और मरीजों की मौत, 2586 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 40 और मरीजों की मौत, 2586 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 40 और मरीजों की मौत हो गई तथा 2,586 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 40 और मरीजों की मौत, 2586 नए केस मिले- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 40 और मरीजों की मौत, 2586 नए केस मिले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 40 और मरीजों की मौत हो गई तथा 2,586 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित 40 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,480 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में तीन, गाजियाबाद, आगरा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और सुल्तानपुर में दो-दो तथा वाराणसी, मेरठ, झांसी, अलीगढ़, सहारनपुर, महाराजगंज, बुलंदशहर, गोंडा, प्रतापगढ़, बस्ती, सीतापुर, रायबरेली, सोनभद्र, बदायूं, मैनपुरी, अमेठी, औरैया, शामली, संत कबीर नगर, बलरामपुर तथा बागपत में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2,586 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई। सबसे ज्यादा 310 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 265, गौतम बुद्ध नगर में 235, गाजियाबाद में 178, कानपुर नगर में 141, प्रयागराज में 132 और वाराणसी में 103 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 22,757 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक लाख 43 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी हैं। दिल्ली में कोविड-19 महामारी की एक और लहर आने के मद्देनजर प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधान रहने को कहा है।

Latest Uttar Pradesh News