A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1733 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1733 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 16445 हैं। वहीं ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,634 पहुंच गई है।

Uttar pradesh Coronavirus, UP coronavirus latest news- India TV Hindi Image Source : FILE Uttar pradesh Coronavirus cases till 17 July

लखनऊ। यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज शुक्रवार (17 जुलाई) को बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 16445 हैं। वहीं ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,634 पहुंच गई है। साथ ही यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1084 तक पहुंच गई है। 

अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि कल (16 जुलाई) प्रदेश में सर्वाधिक 54,207 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 13,79,534 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है।

Latest Uttar Pradesh News