बिजनौर। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने CAA के विरोध में हुई हिंसा मे मारे गए दो युवकों के परिजनों को रविवार को बिजनौर में पार्टी की तरफ से पांच-पांच लाख और घायल को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। धर्मेन्द्र यादव ने नहटौर में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन और गोलीबारी मे मारे गए अनस और सुलेमान के परिवार को पांच- पांच लाख तथा घायल हुए ओमराज सैनी को 50 हजार की आर्थिक सहायता पार्टी की ओर से प्रदान की।
उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए सीएए को जनविरोधी और देशविरोधी बताते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि यह दल पीड़ितों में भी भेदभाव करता है। धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी संसद से सड़क तक सीएए के विरुद्द लड़ाई लड़ रही है और सत्ता मे आने पर सीएए के खिलाफ हुए आंदोलन में पुलिस द्वारा लगाए गये सभी मुकदमे वापस होंगे तथा सभी दोषी दंडित किए जाएंगे।
Latest Uttar Pradesh News