A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीन की 13 करोड़ डोज लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश: योगी

कोरोना वैक्सीन की 13 करोड़ डोज लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश: योगी

राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में टीके की 105 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं।

Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Corona Vaccine, Corona Vaccine, Uttar Pradesh Corona Vaccine- India TV Hindi Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी देश में कोविड-19 टीके की 13 करोड़ खुराक लगाने वाला पहला सूबा बन गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यह राज्य देश में कोविड-19 टीके की 13 करोड़ खुराक लगाने वाला पहला सूबा बन गया है। योगी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश कोविड टीके की 13 करोड़ खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है। अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य लगवाएं टीका जीत का।’

कोविड से संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। हालांकि इसी दौरान 12 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए। उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 संक्रमण के 98 मरीजों का इलाज हो रहा है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 135 लोग संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने अब तक 22,900 मरीजों की जान ली है। हालांकि राहत की बात है कि पिछले कई सप्ताह से सूबे में कोरोना के मामलों की संख्या ईकाई या दहाई में ही रही है।

टीकाकरण में यूपी नंबर 1, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में टीके की 105 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा 13 करोड़ डोज यूपी में लगाई गई हैं जबकि महाराष्ट्र 9.76 करोड़ डोज के साथ दूसरे, बंगाल 7.63 करोड़ डोज के साथ तीसरे, गुजरात 7.02 करोड़ डोज के साथ चौथे और मध्य प्रदेश 7 करोड़ डोज के साथ पांचवे नंबर पर है।

Latest Uttar Pradesh News