A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश हैवानियत की इंतहा: मेरठ में 100 साल की वृद्धा से रेप, इलाज के दौरान मौत

हैवानियत की इंतहा: मेरठ में 100 साल की वृद्धा से रेप, इलाज के दौरान मौत

बताया जा रहा है कि महिला को अकेली देख अंकित नाम के एक युवक ने उसपर हमला कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया। शोर सुनकर महिला का भाई और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को दबोच लिया गया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज क

woman-raped- India TV Hindi woman-raped

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं। यहां 100 साल की एक वृद्धा के साथ युवक ने बलात्कार किया। गंभीर हालत में पहुंची महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ये घटना मेरठ के गांव जानी की है जहां ये महिला अपने भाई के साथ रह रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि महिला को अकेली देख अंकित नाम के एक युवक ने उसपर हमला कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया। शोर सुनकर महिला का भाई और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को दबोच लिया गया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया. वहां उसने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि वो शराब के नशे में धुत था। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।

रघुनाथपुर निवासी महिला के परिजनों के अनुसार रविवार की रात सौ वर्ष की वृद्धा बीमारी के कारण अपने बरामदे में सो रही थीं। रात को उनके कराहने की आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य कमरे से बाहर निकले, तो गांव का ही 35 वर्षीय अंकित पूनिया नाम का शख्स दुष्कर्म कर रहा था। पीड़ित परिजनों के मुताबिक उस समय अंकित नशे में बुरी तरह धुत था।

रात को ही 108 नंबर पर कॉल कर परिजनों ने ऐंबुलेंस बुलाई और पीड़ित वृद्धा को लेकर थाने पहुंचे। जानी के एसएचओ ने बताया कि आरोपी अंकित पूनिया को नामजद करते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 458 और 376 व 3(2)5 एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया। एसएचसो का कहना है कि मौत की खबर मिलने पर मुकदमे में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी गई है।

एसएचओ ने बताया कि सोमवार को करीब एक बजे आरोपी अंकित को हिंडन नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं इस घटना को लेकर गांव में भारी तनाव देखा जा रहा है। गांव की गलियां सूनी पड़ी हुई हैं। वहीं एक बिरादरी के लोग इसे झूठा मामला बता रहे हैं। मेरठ पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News