उत्तर प्रदेश: संतान की चाह में दी 10 साल के बच्चे की बलि, 3 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है...
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के जमुका गांव में पुलिस ने 2 दिन पहले हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में शुक्रवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने संतान की चाह में किसी और की कोख उजाड़ने का यह घृणित काम किया। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया, ‘संतान की चाह में तांत्रिक के कहने पर आरोपी महिला धन देवी ने अपने कथित प्रेमी और ममेरे भाई के साथ मिलकर बच्चे की बलि दी थी।’
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को महिला धन देवी, उसके प्रेमी सूरज और ममेरे भाई सुनील को मीडिया के सामने पेश कर कहा, ‘5 दिसंबर की शाम बृजेश दास के 10 साल के बेटे लालदास की तीनों ने मिलकर हत्या कर दी थी और शव मंदिर के पीछे फेंक दिया था। धन देवी की शादी पीलीभीत जिले में हुई है, शादी के 6 साल बाद भी उसकी कोई संतान नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी सूरज के साथ एक तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक के कहने पर धन देवी, सूरज और उसके ममेरे भाई सुनील ने बच्चे का अपहरण कर उसकी बलि दे दी और शव मंदिर के पीछे फेंक दिया।’
मीडिया के सामने तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। SP ने बताया, ‘तांत्रिक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।’ इस खबर के सामने आते ही क्षेत्र में लोगों के बीच हड़कंप मच गया। देश में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रही हैं जब किसी शख्स ने किसी तांत्रिक के कहने पर मानव बलि दी हो।