A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उन्नाव गैंगरेप केस: हरकत में योगी सरकार जांच के लिए बनाई SIT, कहा- किसी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा

उन्नाव गैंगरेप केस: हरकत में योगी सरकार जांच के लिए बनाई SIT, कहा- किसी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा

महिला दो दिन पहले ही बीजेपी विधायक पर गैंग रेप का आरोप लगाते हुए सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास कर चुकी है।

<p>उत्तर प्रदेश के...- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री।

उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप केस मीडिया में तुल पकड़ता देख उत्तर प्रदेश की सरकार आखिरकार हरकत में आई है। योगी सरकार ने इस पूरे विवाद की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ही अब इस गैंगरेप मामले की जांच करेंगी। दरअसल ये सारा मामला तब सुर्खियों में आया जब शुक्रवार को लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास के सामने एक महिला ने परिवार समेत आत्महत्या की कोशिश की। पूेछ जाने पर उसने उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।

महिला ने कहा था कि बीजेपी विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका रेप किया है और पिछले एक साल से वो न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है।  मीडिया में आने के बाद इस मामले ने तुल पकड़ लिया अगले ही दिन पीड़ित महिला के पिता की जेल में मौत होने की खबर सामने आने के बाद जैसे हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रोनिक मीडिया तक हर तरफ योगी सरकार पर सवाल खड़े हे रहे थे।

ऐसे में आखिरकार उत्तर प्रदेश प्रशासन ने हरकत में आते हुए इस मामले  पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विधायक के भाई को विधायक का भाई गिरफ्तार कर लिया। और अब इस मामले की सुनवाई के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। इस एसआईटी में एक क्राइम ब्रांच का एसपी रैंक का अधिकारी शामिल किया जाएगा। स्वयं उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा है कि किसी भी दोषी को किसी हाल बक्शा नहीं जाएगा।

 

Latest Uttar Pradesh News