गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश का हर विश्वविद्यालय पांच गांव गोद लेगा। राज्यपाल ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘जल्द ही राज्य का हर विश्वविद्यालय पांच गांव गोद लेगा और हर कॉलेज एक गांव को गोद लेगा।’’
उन्होंने कहा कि गोद लिये गांवों में होने वाली गतिविधियों का खाका कुलपतियों को दिया जाएगा। जब सब मिलकर गांवों में काम करेंगे तो आने वाले पांच साल में राज्य की तस्वीर बदल जाएगी। यही मॉडल गुजरात और मध्य प्रदेश में अपनाया गया था जिसके परिणाम संतोषजनक हैं।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी हिस्सा लिया। समारोह में 2018-19 बैच के 983 छात्रों को बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की गयीं। दीक्षांत समारोह में नारायणमूर्ति को मानद डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्रदान की गयी। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह राज्य का पहला दीक्षांत समारोह है, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं।
Latest Uttar Pradesh News