नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस वालों पर अपनी पत्नी से सामूहिक बलात्कार करने का झूठा आरोप लगाने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस को फोन कर झूठी सूचना दी थी कि PCR पर तैनात पुलिस वालों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया। सूचना से यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया। बहरहाल मामले की जांच कर रहे आला अफसरों ने घटना को झूठा पाया और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले मुकेश कुमार के घर से बीती रात को राजेश नामक चोर मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहा था। गश्त पर निकली PCR पर तैनात पुलिस वालों ने उसका पीछा किया। राजेश ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर यह सूचना दी कि PCR पर तैनात पुलिस वाले उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप कर रहे हैं। इस सूचना से लखनऊ से लेकर नोएडा तक पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि चोर ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस वालों पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि फर्जी बलात्कार की सूचना देने वाले राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले भी पुलिस पर इस तरह के झूठे आरोप लगा चुका है।
Latest Uttar Pradesh News