A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पीएफआई के ‘ट्रेनिंग कमांडर’ को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पीएफआई के ‘ट्रेनिंग कमांडर’ को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित ‘ट्रेनिंग कमांडर’ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पीएफआई के ‘ट्रेनिंग कमांडर’ को गिरफ्तार किया- India TV Hindi Image Source : FILE/REPRESENTATIONAL IMAGE उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पीएफआई के ‘ट्रेनिंग कमांडर’ को गिरफ्तार किया

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित ‘ट्रेनिंग कमांडर’ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को कहा कि पीएफआई के ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद को बस्ती जिले में बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह पीएफआई की आगामी ‘बैठक या प्रशिक्षण सत्र’ में भाग लेने लखनऊ के रास्ते मुंबई जा रहा था।

बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा, ‘‘सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने शनिवार की रात राशिद को बस्ती रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके पास से देश-विरोधी सामग्री वाले कुछ दस्तावेज, एक संदेहास्पद सीडी, एक फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बस्ती के कोतवाली थाने में उसके खिलाफ भादसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एसटीएफ की ओर से राजधानी लखनऊ में जारी बयान के अनुसार, ‘पूछताछ के दौरान पीएफआई के ट्रेनिंग कमांडर ने बताया कि विचारधारा का प्रसार करने की दिशा में उसका मुख्य लक्ष्य एक विशेष समुदाय के शारीरिक रूप से मजबूत युवाओं का ब्रेनवॉश करना, उन्हें शारीरिक और हथियारों का प्रशिक्षण देना तथा देश के किसी भी हिस्से में घटना को अंजाम देने के लिए तैयार करना है।’’

ये भी पढ़ें:

ममता बनर्जी चोट मामले पर EC का बड़ा एक्शन, इन पर गिरी गाज 

महिला कांग्रेस नेता लतिका सुभाष ने टिकट न मिलने पर कराया मुंडन, दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव 2021: BJP ने बंगाल सहित 4 राज्यों के प्रत्याशियों की घोषणा की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Latest Uttar Pradesh News