A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी STF ने 800 किलोग्राम गांजे के साथ चार को गिरफ्तार किया

यूपी STF ने 800 किलोग्राम गांजे के साथ चार को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक शुक्रवार को उसे जानकारी मिली थी कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में आने वाले हैं।

UP STF arrests four with 800 kg of cannabis यूपी STF ने 800 किलोग्राम गांजे के साथ चार को गिरफ्तार क- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UP STF arrests four with 800 kg of cannabis यूपी STF ने 800 किलोग्राम गांजे के साथ चार को गिरफ्तार किया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक शुक्रवार को उसे जानकारी मिली थी कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में आने वाले हैं। बयान में कहा गया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर एक ट्रक में छिपाकर रखा गया 800 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया।

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आगरा निवासी बीरन सिंह, श्रावस्ती निवासी प्रवेश यादव, मिर्जापुर निवासी राजेंद्र जायसवाल और जितेंद्र प्रताप सिंह के तौर पर गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य ओडिशा और आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उनकी तस्करी करते थे।

Latest Uttar Pradesh News