A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बेहोश हुए सपा विधायक, ब्रेन हैमरेज

उत्तरप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बेहोश हुए सपा विधायक, ब्रेन हैमरेज

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गए। 

UP Assembly- India TV Hindi Image Source : ANI UP Assembly

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गए। डाक्टरों के अनुसार उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। सदन में वह बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत उनको वहां से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनको किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। 

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी ने 'भाषा' को बताया कि विधायक सुभाष पासी (उम्र करीब 50 साल) को दोपहर बाद ट्रामा सेंटर लाया गया। जांच के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। देर शाम उन्हें होश आ गया लेकिन अगले 48 घंटों तक डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी करेगी। 

गाजीपुर जिले के सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारे लगाते समय बेहोश होकर सदन में गिर पड़े। सदन में नारे लगाते लगाते बेहोश हुए सुभाष पासी को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल ले जाया गया। 

Latest Uttar Pradesh News