A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत, सामने आए 33 नये मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत, सामने आए 33 नये मरीज

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 44 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 16,85,625 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 469 है।

UP sees two more Covid deaths, 33 new cases- India TV Hindi Image Source : AP उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 33 नये मामले सामने आये तथा दो और संक्रमितों की मौत हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 33 नये मामले सामने आये तथा दो और संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत होने से अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या कुल संख्‍या 22,782 हो गई है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड-19 के 33 नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 17,088,96 हो गई है। बयान में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 44 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 16,85,625 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 469 है। 

वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,120 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.46 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,760 मामलों की गिरावट आई है। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 19,70,495 नमूनों की जांच की गयी। इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 48,94,70,779 हो गई है।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News