लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है। भगवान श्री राम के पुत्र का नाम कुश था। राजस्व परिषद ने सुल्तानपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव योगी सरकार को भेज दिया है। सुल्तानपुर के लम्भुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश के नाम पर करने की मांग विधानसभा में की थी। इसके बाद सुल्तानपुर के डीएम ने गज़ेटियर का हवाला देते हुए सुल्तानपुर का नाम कुश भवनपुर करने की सिफारिश रेवन्यू बोर्ड को भेजी थी।
अब रेवन्यू बोर्ड ने सुल्तानपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट इसपर फैसला करेगी। योगी सरकार पहले ही फैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, इलाहाबाद का प्रयागराज कर चुकी है। इसके अलावा अलीगढ़, फिरोजाबाद, देवबंद, गाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर ,बस्ती, मैनपुरी का नाम बदलने की भी मांग हो रही है।
अभी उन्नाव के डीएम ने मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की सिफारिश सरकार से की है। अलीगढ़ की ज़िला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ, मैनपुरी ज़िला पंचायत ने मैनपुरी का नाम मयन नगरी और फ़िरोज़ाबाद ज़िला पंचायत ने फ़िरोज़ाबाद जा नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पास भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें
Latest Uttar Pradesh News