उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले हफ्ते हुए हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की जांच कर रही यूपी एसटीएफ की टीम ने आज लखीमपुर खीरी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ ने लखीमपुर खीरी के पलिया स्थित रंगरेजान मोहल्ले से आसिफ नाम के युवके को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पीलीभीत से फिरोज नाम के एक शख्स को भी हिरासत में लेकर यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस को शक है कि आसिफ ने कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल लोगों की मदद की थी। फिलहाल एसटीएफ की टीम आसिफ से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 20 अक्टूबर को दोनों प्रमुख आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन पलिया पहुंचे थे। इससे पहले कल शाम गुजरात पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर के पास से तिवारी की हत्या के दो मुख्य आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया था। वहीं इसी मामले में पुलिस नागपुर और अहमदाबाद से भी संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है।
इस बीच लखनऊ की पुलिस टीम अहमदाबाद के एटीएस ऑफिस पहुंच चुकी है। इसमें सीओ क्राइम दीपक सिंह, एसएचओ नाका सुजीत दुबे शामिल हैं। यहां पर ये अधिकारी पकड़े गए दोनों हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन से करेंगे पूछताछ और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर इन्हें लखनऊ ले जाएंगे।
Latest Uttar Pradesh News