नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लखनऊ की तरफ से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा परिणाम थोड़ी देर में घोषित हो जाएगा। सोमवार को ही UPPRPB की तरफ से मंगलवार को परिणाम घोषित किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपने या आपके किसी करीबी ने भी यह परीक्षा दी हुई तो थोड़ी देर बार http://uppbpb.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में चयन होगा उनको शारिरिक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के लिए 5-18 दिसंबर के बीच संबधित केंद्रों पर उपस्थित होना पड़ेगा। जिन केंद्रों पर परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पहुंचना है वह हैं कानपुर सिटी, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मोरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रायगराज और बांदा
Latest Uttar Pradesh News