उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक डॉक्टर दंपत्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को खबर मिली थी कि डॉक्टर दंपत्ति का बेटा कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। लेकिन वे कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देने की बजाए खुद ही उसका इलाज कर रहे थे। पुलिस ने तीनों पर कोरोना वायरस को लेकर जानकारी छुपाने और लापरवाही बरतने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू आगरा थाने की पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज करते हुए बेटे सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 188,269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उनका बेटा करोना वायरस से पॉजिटिव मिला है। लेकिन कंट्रोल रूम को सूचना देने की बजाए वे इसका खुद की खुद ही इलाज कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है। इनमें नोएडा में 14, आगरा में नौ, लखनऊ में आठ, गाजियाबाद में तीन, पीलीभीत में दो, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली का एक—एक मरीज शामिल है।
Latest Uttar Pradesh News