A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के लिए आज जारी होगी आरक्षण लिस्ट, जानिए पूरी खबर

UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के लिए आज जारी होगी आरक्षण लिस्ट, जानिए पूरी खबर

 826 विकास खण्‍डों में जिलेवार किस श्रेणी में आरक्षण होगा, यह राज्य स्तर पर जारी किया जाएगा। साथ ही जिला पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया भी राज्य स्तर पर जारी होगी। 

UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के लिए आज जारी होगी आरक्षण लिस्ट, जानिए पूरी खबर- India TV Hindi Image Source : INDIA TV UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के लिए आज जारी होगी आरक्षण लिस्ट, जानिए पूरी खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर आज आरक्षण लिस्ट जारी होनेवाली है। राज्य सरकार ने त्रिस्‍तरीय पंचायत के लिये नयी आरक्षण नीति लागू की है और इसकी लिस्ट आज जारी कर दी जाएगी। नयी नीति के तहत पंचायत चुनाव में रोटेशन आरक्षण लागू किया है । सरकार ने नयी नीति के तहत पंचायत चुनाव में रोटेशन आरक्षण व्यवस्था को लागू किया है और आरक्षण नीति में 1995 से 2015 में हुए आरक्षण को संज्ञान में रखा गया है।  अनुसूचित जाति, अन्‍य पिछड़ा वर्ग और महिला क्रम में पिछले चुनावों को देखते हुए आरक्षण लागू किया गया है और जो पद पहले कभी आरक्षित नहीं हुए, उनको व‍रीयता दी गई है। इसके साथ ही इस चुनाव में शैक्षणिक योग्‍यता आड़े नहीं आयेगी। 

पढ़ें:- राहत: दिल्ली से गाजियाबाद जानेवाले रास्ते को खोला गया, 26 जनवरी हिंसा के बाद से बंद थी सड़क

 826 विकास खण्‍डों में जिलेवार किस श्रेणी में आरक्षण होगा, यह राज्य स्तर पर जारी किया जाएगा। साथ ही जिला पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया भी राज्य स्तर पर जारी होगी। आज प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक आरक्षण निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की प्रस्‍तावित सूची का जिलाधिकारी द्वारा प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद चार मार्च से लेकर आठ मार्च तक लिखित आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। फिर 10 से 12 मार्च के बीच आई हुई आपत्तियों का निस्‍तारण करते हुए अंतिम सूची तैयार की जाएगी। 

पढ़ें:-भारत ने 40 देशों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया, 34 देश हैं कतार में: एस जयशंकर

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्‍यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं उनके सदस्यों की सीटों का निर्धारण किया जा चुका है। पंचायत चुनाव में 2015 में जो आरक्षण की स्थिति थी, वह इस चुनाव में नहीं होगी। जो पद अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जातियों की महिलाओं के लिए हैं, वे इस बार अनारक्षित तथा अन्‍य पिछड़ा वर्ग के हो सकते हैं। अब तक अनारक्षित रहा जिला पंचायत अध्‍यक्ष का कोई पद अब आरक्षित हो सकता है। इसी तरह कोई ऐसा पद जो अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ है, वह इस वर्ग के लिए आरक्षित होगा। प्रदेश के 826 विकास खण्‍डों और 58194 ग्राम पंचायतों का गठन किया जा चुका है। 
 

Latest Uttar Pradesh News