A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अखिलेश राज में उत्तर प्रदेश हत्या में नंबर वन: अमित शाह

अखिलेश राज में उत्तर प्रदेश हत्या में नंबर वन: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पीलीभीत की रैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि उप्र में आकाश से लेकर पाताल तक घोटाले किए गए हैं और सपा ने हत्या के मामले में उप्र को नंबर वन प्रदेश बना दिया है।

Amit shah- India TV Hindi Image Source : PTI Amit shah

पीलीभीत: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पीलीभीत की रैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि उप्र में आकाश से लेकर पाताल तक घोटाले किए गए हैं और सपा ने हत्या के मामले में उप्र को नंबर वन प्रदेश बना दिया है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 
शाह ने कहा कि पीलीभीत से बदायूं बहुत दूर नहीं है, इसलिए आपकी आवाज वहां मौजूद प्रधानमंत्री तक पहुंचनी चाहिए। (शाह के कालेज के दोस्त नरेंद्र मोदी उसी वक्त बदायूं में पार्टी की रैली को संबोधित कर रहे थे।)

पेशे से स्टॉक ब्रोकर रहे शाह ने कहा, "15 साल से सपा और बसपा का शासन चला आ रहा है। इन लोगों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि काम बोलता है। दूसरी ओर, पीलीभीत की जनता बोलती है कि कुछ भी नहीं किया। जो सड़क 18 करोड़ में बनती है, अखिलेश यादव ने वहीं सड़क 31 करोड़ में बनवाई है। यह बचा हुआ पैसा कहां गया?"

उन्होंने कहा, "उप्र में 11 मार्च को अच्छे दिन आ जाएंगे। 60 साल राहुल गांधी के परिवार ने शासन किया, लेकिन गरीब के घर बिजली और बैंक अकाउंट नहीं पहुंचा था। मोदी सरकार ने ढाई साल में ही सब कर दिया। सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है।"

शाह और मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में भी वहां के महागठबंधन को निशाना बनाते रहे, जिसका नतीजा बहुत बुरा निकला था। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि ये दोनों अपनी रैलियों में गठबंधन का जिक्र बार-बार कर रहे हैं, इसका मतलब है कि ये कांग्रेस-सपा गठबंधन से घबराए हुए हैं। भाजपा के लिए नतीजा यहां भी बिहार जैसा ही होगा। 

Latest Uttar Pradesh News