A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP: दो IAS अफसरों ने कोर्ट में रचाई दहेज रहित शादी, कायम की मिसाल

UP: दो IAS अफसरों ने कोर्ट में रचाई दहेज रहित शादी, कायम की मिसाल

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। नवदंपति छुट्टी पर चले गए हैं...

marriage- India TV Hindi marriage

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार की शाम दो आईएएस (भारतीय प्रशासनिक अधिकारी) अधिकारियों ने जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पहुंचकर शादी रचाई। दोनों ने कोर्ट में शादी कर सादगी की मिसाल पेश की।

जिलाधिकारी सहदेव ने बुधवार को बताया, "यहां सदर उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी और गुवाहाटी सचिवालय में तैनात असम कैडर की आईएएस अधिकारी प्रेरणा शर्मा (दोनों 2014 बैच) मंगलवार की देर शाम अचानक अपर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंचे और वैवाहिक पंजीयन कराने के बाद मुझे और पुलिस अधीक्षक को सूचित किया।"

उन्होंने कहा, "दोनों अधिकारियों ने दहेज रहित शादी कर मिसाल कायम की, लेकिन अगर यही शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में होती तो ज्यादा यादगार होती।"

जिलाधिकारी ने बताया, "बाद में सभी अधिकारियों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। नवदंपति छुट्टी पर चले गए हैं।"

Latest Uttar Pradesh News