A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश धर्मांतरण रैकेट: ब्रिटिश संस्था से 57 करोड़ रुपए की फंडिंग हवाला के जरिए हुई, अबतक 16 गिरफ्तार

धर्मांतरण रैकेट: ब्रिटिश संस्था से 57 करोड़ रुपए की फंडिंग हवाला के जरिए हुई, अबतक 16 गिरफ्तार

धर्मांतरण रैकेटे केस को लेकर उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने शनिवार को कहा कि इस मामले में अबतक कुल 16 गिरफ्तारियां हुई हैं। धर्मांतरण मामले में 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 3 आरोपियों को ब्रिटेन की एक ट्रस्ट से 57 करोड़ रुपए मिले हैं।

Prashant Kumar, UP ADG (Law and Order) - India TV Hindi Image Source : ANI Prashant Kumar, UP ADG (Law and Order) 

लखनऊ: धर्मांतरण रैकेटे केस को लेकर उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने शनिवार को कहा कि इस मामले में अबतक कुल 16 गिरफ्तारियां हुई हैं। धर्मांतरण मामले में 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 3 आरोपियों को ब्रिटेन की एक ट्रस्ट से 57 करोड़ रुपए मिले हैं। उमर गौतम और सलाहुद्दीन को 57 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई थी। बता दें कि, यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले धर्मांतरण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। 

ADG (क़ानून-व्यवस्था) उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने बताया कि, धर्मांतरण के रैकेट में 16 व्यक्ति गिरफ़्तार किए जा चुके हैं। जिसमें से पहले 6 व्यक्तियों के खिलाफ और दूसरे दौर में 4 और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। साक्ष्य मिले हैं कि एक ब्रिटिश संस्था से 57 करोड़ रुपये की फंडिंग हवाला के जरिए हुई।  

Latest Uttar Pradesh News