A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश प्रयागराज: योगी सरकार ने लगाया जनवरी से मार्च के बीच शादियों पर बैन, कुंभ स्‍नानों के दिन नहीं बजेगी शहनाई

प्रयागराज: योगी सरकार ने लगाया जनवरी से मार्च के बीच शादियों पर बैन, कुंभ स्‍नानों के दिन नहीं बजेगी शहनाई

प्रयागराज में अगले साल जनवरी से मार्च के बीच शादी का सपना संजोए लोगों को योगी सरकार के फैसले ने मुश्किल में डाल दिया है।

<p>Prayagraj Marriage ban</p>- India TV Hindi Prayagraj Marriage ban

प्रयागराज में अगले साल जनवरी से मार्च के बीच शादी का सपना संजोए लोगों को योगी सरकार के फैसले ने मुश्किल में डाल दिया है। प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले के पांच प्रमुख स्नान पर्वों के दिन के आसपास न तो कोई सात फेरे लेगा और नहीं कोई निकाह पढ़ाया जाएगा। राज्‍य सरकार ने प्रयागराज में अगले साल जनवरी से मार्च के बीच लगने वाले कुंभ मेले के दौरान प्रमुख स्‍नानों पर राज्‍य सरकार ने शादियों पर रोक लगा दी है। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बारे में मैरेज हॉल और बैंक्‍वेट हॉल को एक आदेश जारी किया है। आदेश में राज्‍य सरकार ने कहा है कि अगले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में होने वाले कुंभ मेले के प्रमुख स्नानों के एक दिन पहले और एक दिन बाद शादियों या निकाह पर पाबंदी लगा दी है। राज्‍य सरकार ने इन तारीखों के आसपास की सारी बुकिंग कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है।

कुंभ मेला प्रयागराज में जनवरी से शुरू हो जाएगा। कुंभ में जनवरी महीने में मकर सक्रांति, और पौष पूर्णिमा स्नान है जबकि फरवरी में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा का स्नान है। मार्च के महीने में महाशिवरात्रि का स्नान होगा। 

सरकारी आदेश के मुताबिक यह फैसला कुंभ पर्व के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए व्‍यवस्‍था बनाने के लिए दिया गया है। लेकिन इस आदेश से इन तारीखों पर शादी करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बहुत से लोग 4 से 6 महीने पहले ही बुकिंग करवा चुके हैं। टैंट हाउस और मैरिज हॉल आदि को एडवांस भी जा चुका है। दूसरी ओर अप्रैल और मई या आगे की तारीखों के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में इस आदेश के आने के बाद लोगों के सामने विकट समस्‍या खड़ी हो गई है। साथ ही कारोबारियों के आगे भी संकट खड़ा हो गया है। 

Latest Uttar Pradesh News