उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से जूझ रहे छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार 7 जिलों में 18 राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में टैबलेट बांटेगी। राज्य सरकार के अनुसार ये टेबलेट महाविद्यालय के पुस्तकालय में रखे जाएंगे। और आनलाइन पढ़ाई के लिए पुस्तकालय से पुस्तकों की तरह टैबलेट भी निर्धारित समय अवधि के लिए आवंटित किए जाएंगे। विद्यार्थी बिना इंटरनेट सुविधा के भी इन टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य के बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र और चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालयों में 8 से 9 टैबलेट दिए जाएंगे।
उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि टैबलेट में उत्तर प्रदेश डिजिटल लाइब्रेरी की पाठ्य सामग्री के साथ अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ऑनलाइन पढ़ाई पर ही जोर दिया गया है। इन सात जिलों में इंटरनेट सुविधाओं और विद्यार्थियों के पास संसाधनों का अभाव होने के कारण टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं।
Latest Uttar Pradesh News